फोटो – 12कैप्शन -अलग-अलग झुंड बना कर जुआ खेलते लोग.फोटो – 13 कैप्शन – ताड़ी बेचने की आड़ मे अवैध शराब बेचते और पीते लोग.प्रतिनिधि, सिंहेश्वर (मधेपुरा)जिले की धार्मिक नगरी सिंहेश्वर स्थान में स्थित मेला परिसर इन दिनों जुआ खेलने और शराब पीने का बहुत बडा अड्डा बन गया है़ पूरा दिन पचासों लोग यहां जुआ खेलते रहते हैं़ वहीं दूसरी ओर पूर्व-उत्तर का कोना शराबखाना बन गया है़ मेला परिसर में पर्यटन विभाग का होटल सिंहेश्वर विहार के सामने से लेकर महर्षि मेंही आश्रम के पीछे तक जुआरियों की टोली पूरे दिन जमी रहती है़ इतनी दूरी में करीब एक दर्जन टोलियों की बाजी पर बाजी चलती रहती है़ खास बात यह है कि रोज यहां करीब लाखों का खेल हो जाता है़ इस बीच कई बार आपसी विवाद भी हो जाता है़ पैसे के इस खेल में विवाद कभी भी हिंसक रूप ले सकता है़ वहीं दूसरी ओर मेला परिसर के पूर्वोत्तर कोने में अवैध शराब का धंधा बेरोकटोक चलता है़ ताड़ी पिलाने के बहाने से बैठे लोग इसकी आड़ में अवैध शराब भी बेचने का धंधा कर रहे हैं़ सुबह से ही पीने वालों की यहां लाइन लग जाती है़ पूरे दिन यहां शराब पीने वालों का आना जाना लगा रहता है़ अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो बाबा सिंहेश्वरनाथ के नाम पर दाग लगने की आशंका है़
BREAKING NEWS
जुआरियों व शराबियों का अड्ड बन गया है मेला परिसर
फोटो – 12कैप्शन -अलग-अलग झुंड बना कर जुआ खेलते लोग.फोटो – 13 कैप्शन – ताड़ी बेचने की आड़ मे अवैध शराब बेचते और पीते लोग.प्रतिनिधि, सिंहेश्वर (मधेपुरा)जिले की धार्मिक नगरी सिंहेश्वर स्थान में स्थित मेला परिसर इन दिनों जुआ खेलने और शराब पीने का बहुत बडा अड्डा बन गया है़ पूरा दिन पचासों लोग यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement