-आक्रोशित किसानों ने आलमनगर खगडि़या चौक के पास सड़क जाम कर नारेबाजी कीफोटो – मधेपुरा 07,08कैप्शन – यूरिया की किल्लत को लेकर सड़क जाम करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, आलमनगर (मधेपुरा)यूरिया की भारी किल्लत से जूझ रहे किसानों ने गुरुवार को आलमनगर खगडि़या चौक के पास सड़क जाम कर जम कर नारेबाजी की. जाम के कारण आलमनगर मुख्य बाजार के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. यूरिया नहीं मिलने लगभग एक पखवारे से किसान परेशान हैं. खास कर मक्का एवं गेहूं उत्पादक किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि गेहूं में बाली आने के समय यूरिया खाद देना जरूरी होता है. किसानों को यूरिया नहीं मिलने गेहूं की बाली में दाना नहीं निकल पायेगा. इसलिए किसान परेशान हैं. विगत एक पखवारे के साथ जब आलमनगर बाजार में खाद बीज विक्रेताओं के साथ यूरिया आने की खबर किसानों को मिली तो अहले सुबह से किसानों ने खाद बीज दुकानदारों के आगे यूरिया लेने के लिए डट गये. हालांकि खाद विक्रेताओं के द्वारा पहचान पत्र देने के बाद किसानों को एक बोरा यूरिया दिया जा रहा था. परंतु भारी भीड़ के कारण यूरिया देने में परेशानी हो रही थी. जिससे सुबह से खड़े-खड़े किसानों का धैर्य जवाब दे दिया. किसानों ने सड़क जाम कर खाद विक्रेताओं एवं प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. वहीं दुकानदारों का कहना है कि पूरे प्रखंड क्षेत्र के मात्र 16 सौ पैकेट यूरिया उपलब्ध कराया गया है जो उंट के मुंह में जीरा के समान है. ऐसे में किसान परेशान हैं. समाचार लिखे जाने तक किसानों का जाम जारी था.
BREAKING NEWS
यूरिया की किल्लत: विरोध में दो घंटे जाम
-आक्रोशित किसानों ने आलमनगर खगडि़या चौक के पास सड़क जाम कर नारेबाजी कीफोटो – मधेपुरा 07,08कैप्शन – यूरिया की किल्लत को लेकर सड़क जाम करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, आलमनगर (मधेपुरा)यूरिया की भारी किल्लत से जूझ रहे किसानों ने गुरुवार को आलमनगर खगडि़या चौक के पास सड़क जाम कर जम कर नारेबाजी की. जाम के कारण आलमनगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement