profilePicture

50 रन से मंजौरा की टीम विजयी

उदाकिशुनगंज. प्रखंड के तहत बरकुरवा मंजौरा मैदान पर गुरुवार को खेले गये क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष अरशद अंसारी के द्वारा किया गया. उद्घाटन मैच मंजौरा और कुम्हारपुर के बीच खेला गया. टॉस जीत कर मंजौरा टीम के कप्तान बीरू कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 15 ओवर में आठ विकेट खो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 7:03 PM

उदाकिशुनगंज. प्रखंड के तहत बरकुरवा मंजौरा मैदान पर गुरुवार को खेले गये क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष अरशद अंसारी के द्वारा किया गया. उद्घाटन मैच मंजौरा और कुम्हारपुर के बीच खेला गया. टॉस जीत कर मंजौरा टीम के कप्तान बीरू कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 15 ओवर में आठ विकेट खो कर मंजौरा की टीम के खिलाडि़यों ने 157 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें अंकित सर्वाधिक 57 एवं नीतीश ने 27 रनों का योगदान दिया. जबकि जवाब में कुम्हारपुर टीम के खिलाडि़यों ने सभी विकेट खोकर 107 रन ही बना पाये. कुम्हारपुर टीम की ओर से 42 रन जावेद ने बनाया जबकि संजीव ने 32 रनों का योगदान दिया. मंजौरा टीम के नीतीश ने सात और मुकेश ने दो विकेट लेकर खेल को अपने कब्जे में करने में कामयाब रहें. फलस्वरूप मैन ऑफ द मैच का खिताब नीतीश को दिया. इस तरह 50 रनों से मंजौरा की टीम ने जीत हासिल की. इस दौरान पैक्स अध्यक्ष अंसारी ने कहा कि खेल से शारीरिक क्षमता में वृद्धि होने के साथ-साथ आपसी सामंजस्य को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में भी खेल स्टेडियम की आवश्यकता जतायी. एंपायर की भूमिका में संतोष एवं तारकेश्वर थे. जबकि उद्घोषक वीरु कुमार व संजु बाबा थे. स्कोरर विजय व मोहन थे. खेल को सफल बनाने में राजेश सिंह, सोनू कुमार, मुन्ना सिंह, कुंदन, बिटटू का योगदान सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version