जनसमस्या को लेकर भाजपा का धरना
फोटो- मधेपुरा 12कैप्शन – प्रखंड कार्यालय में धरना पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, सिंहेश्वर बिहार सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जन सरोकार से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रखंड भाजपा कमेटी ने प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल सदस्यता प्रभारी भीम सेन कुमार […]
फोटो- मधेपुरा 12कैप्शन – प्रखंड कार्यालय में धरना पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, सिंहेश्वर बिहार सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जन सरोकार से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रखंड भाजपा कमेटी ने प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल सदस्यता प्रभारी भीम सेन कुमार ने कहा कि प्रदेश की जनता खाद, बीज और अनाज के लिए त्राहिमाम कर रही है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री गद्दी बचाने और लुटाने की फिराक में जुटे हुए है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में दलित महादलित को अनाज नहीं मिल रहा है. विकास कार्य ठप है. अफसर साही हावी हो गयी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश झा ने कहा कि राज्य में भाजपा गंठबंधन टूटने के बाद जंगल राज की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सभी योजनाओं पर बिचौलिये कुंडली मारकर बैठ गये है. बिहार को ऐसी स्थिति से बचाने के लिए भाजपा सरकार की जरूरत है. धरना कार्यक्रम में वाणिज्य मंच के जिलाध्यक्ष विजय भगत, संजय स्वर्णकार आदि नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर हरिशचंद्र राम, विकास कुमार सिंह, विनोद सरदार, मिथिलेश ऋषिदेव, चंद्र भूषण पासवान, गणेश राम, प्रताप सिंह, सत्यनारायण वर्मा, संजय पाठक, श्रवण यादव, नेपाली रजक, भोला सिंह, नरेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.