सांसद गरीबों का शुभचिंतक नहीं: प्रो चंद्रशेखर

मधेपुरा. मधेपुरा विधान सभा क्षेत्र के राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि सामंतों की लठैती करने वाले महादलितों के शुभ चिंतक नहीं हो सकते है. राजद व महागंठबंधन के विरोध में मोरचा खोलने वाले कभी गरीबों का भला नहीं कर सकते है. मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव पर आरोप लगाते हुए विधायक ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 7:03 PM

मधेपुरा. मधेपुरा विधान सभा क्षेत्र के राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि सामंतों की लठैती करने वाले महादलितों के शुभ चिंतक नहीं हो सकते है. राजद व महागंठबंधन के विरोध में मोरचा खोलने वाले कभी गरीबों का भला नहीं कर सकते है. मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव पर आरोप लगाते हुए विधायक ने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू यादव और महादलितों के उत्थान के लिए कीर्तिमान स्थापित करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बयानबाजी करने वाले सांसद गरीबों का शुभचिंतक नहीं हो सकते हैं. विधायक ने कहा है कि मजदूर नेता कॉमरेड अजीत सरकार के हत्यारोपी और दलित और महादलितों का आशियाना उजाड़ने वाला सांसद बनते ही अपने विवादास्पद बयानों व अनुशासनहीनता से राजद को कमजोर करने तथा सांप्रदायिक एवं सामंती ताकतों को परोक्ष रूप से लाभ पहुंचाने का काम कर रहे है. विधायक ने कहा कि दलितों महादलितों, वंचितों एवं गरीबों की मान सम्मान और अधिकार के लिए लालू यादव और नीतीश कुमार की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता.

Next Article

Exit mobile version