गिरगिट की तरह रंग बदलने वालों को जनता सिखायेगी सबक : विधायक

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को नसीहत देने वाले को अपनी ताकत का अंदाज ही नहीं प्रतिनिधि, मधेपुरास्थानीय विधायक प्रो चंद्रशेखर ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सांसद पप्पू यादव के बयानों की तीखी निंदा की. विधायक ने कहा कि सांसद कहते हैं कि आगामी 20 फरवरी को मांझी सरकार के विश्वास मत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 7:02 PM

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को नसीहत देने वाले को अपनी ताकत का अंदाज ही नहीं प्रतिनिधि, मधेपुरास्थानीय विधायक प्रो चंद्रशेखर ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सांसद पप्पू यादव के बयानों की तीखी निंदा की. विधायक ने कहा कि सांसद कहते हैं कि आगामी 20 फरवरी को मांझी सरकार के विश्वास मत के समर्थन में राजद विधायकों ने मतदान नहीं किया, तो न्यूटन के तीसरे गति के फॉर्मूले पर प्रतिक्रिया होगी और एक बड़ी ताकत का उदय होगा. इसलिए लालू यादव जमात के साथ रहें, शिखंडियों के बल पर जंग नहीं जीती जा सकती. राजद के चार सांसद मेरे प्रभाव वाले क्षेत्र के हैं. बिहार के अन्य हिस्से में लालू यादव क्यों नहीं जीता लिया अपने प्रत्याशी को. लालू जी के पुत्र तेजस्वी को अभी राजनीति तजुर्बा नहीं है. विधायक ने कहा कि विगत लोक सभा चुनाव में राजद गंठबंधन को बिहार में करीब 30 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ, यह मत राजद सुप्रीमो के प्रभाव एवं आधार का मत है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी के तेज के सामने इनकी कोई औकात नहीं है. विधायक ने कहा कि सांसद पप्पू यादव को इतना ही घमंड है, तो सांसद से इस्तीफा देकर नया जनादेश प्राप्त करके दिखायें. टिटही की तरह आकाश को टेकना छोड़े, मांझी के सहारे भाजपा एवं आरएसएस की गोद में जाकर बैठे. नेता लालू प्रसाद एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में दलितों, शोषितों, अकलियतों की जमात एकजुट होगी. बिहार की जनता गिरगिट की तरह रंग बदलने वालों को जरूर सबक सिखायेगी.

Next Article

Exit mobile version