मांझी सही या गलत बताये छात्र: सांसद
मधेपुरा. सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सही हंै या गलत इसका फैसला अब छात्र करेंगे. छात्र बताये कि मांझी का कार्यकाल कैसा रहा. उन्हें मुख्यमंत्री रहना चाहिए या नहीं. ये बातें सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने टीपी कॉलेज स्थित राजकीय आंबेडकर कल्याण छात्रावास में छात्रों से कही. सांसद ने कहा कि आज […]
मधेपुरा. सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सही हंै या गलत इसका फैसला अब छात्र करेंगे. छात्र बताये कि मांझी का कार्यकाल कैसा रहा. उन्हें मुख्यमंत्री रहना चाहिए या नहीं. ये बातें सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने टीपी कॉलेज स्थित राजकीय आंबेडकर कल्याण छात्रावास में छात्रों से कही. सांसद ने कहा कि आज महादलित का बेटा मुख्यमंत्री क्यों नहीं रह सकता है. इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक डॉ जवाहर पासवान सहित दर्जनों छात्रों ने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बने रहने की बात कही. मौके पर राजेश रजनीश, शैलेश कुमार यादव आदि मौजूद थे.