मांझी सरकार को बचाने के लिए जदयू विधायक को मंत्रिपद व पांच करोड़ की पेशकश
औरंगाबाद : मांझी सरकार को बचाने के लिए कुटुंबा के जदयू विधायक ललन भुइंया को पांच करोड़ रुपये की पेशकश की गयी है, वह भी मांझी के समर्थकों द्वारा. यही नहीं विधायक को सरकार में मंत्रिपद भी दिया जायेगा. अगर इस पर भी राजी नहीं हुए, तो चुनाव लड़ने के दौरान जो खर्च होगा उसका […]
औरंगाबाद : मांझी सरकार को बचाने के लिए कुटुंबा के जदयू विधायक ललन भुइंया को पांच करोड़ रुपये की पेशकश की गयी है, वह भी मांझी के समर्थकों द्वारा. यही नहीं विधायक को सरकार में मंत्रिपद भी दिया जायेगा. अगर इस पर भी राजी नहीं हुए, तो चुनाव लड़ने के दौरान जो खर्च होगा उसका भी वहन किया जायेगा.
उक्त आरोप सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में कुटुंबा विधायक ललन भुइंया ने लगाया. इस दौरान श्री भुइंया ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गद्दारी की है. हम भगवान से कहीं ज्यादा नीतीश कुमार को मानते हैं. सूबे के पांच महादलित विधायक नीतीश कुमार के साथ हैं और हम उनके संदेशवाहक के रूप में काम कर रहे हैं. मांझी की सरकार अल्पमत में है और लगातार घोषणाएं की जा रही है. यह झूठ का पुलिंदा है. भारतीय जनता पार्टी हार्स ट्रेडिंग कर रही है, क्योंकि मांझी जी भाजपा की गोद में बैठे हैं. हम बदलेंगे नहीं और न हमारा समाज. खरीद फरोख्त का काम भाजपा करती है.