टी-20 टूर्नामेंट में 34 रनों से बख्तियारपुर की टीम विजयी

फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – खुशी का इजहार करते खिलाड़ी प्रतिनिधि, जीतापुर (मधेपुरा)मुरलीगंज प्रखंड के जीतापुर के खेल मैदान पर सामाजिक एकता चैंपियन क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ जी के द्वारा किया गया. मौके पर उन्होंने उपस्थिति खिलाडि़यों को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 7:03 PM

फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – खुशी का इजहार करते खिलाड़ी प्रतिनिधि, जीतापुर (मधेपुरा)मुरलीगंज प्रखंड के जीतापुर के खेल मैदान पर सामाजिक एकता चैंपियन क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ जी के द्वारा किया गया. मौके पर उन्होंने उपस्थिति खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है. खेल में हार-जीत तो लगी रहती है. फाइनल मैच में सिंहेश्वर बनाम बख्तियारपुर के बीच खेला गया, जिसमें बख्तियारपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बख्तियारपुर की टीम ने निर्धारित ओवर में 199 रन बनाये. जवाब में सिंहेश्वर की टीम 19 ओवर अपने सभी विकेट खोकर मात्र 165 रन ही बना पायी. इस तरह बख्तियारपुर की टीम 34 रन से विजयी हुए. उपस्थित अतिथि के द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया. मौके पर नागेश्वर यादव, वसंत गुप्ता, राजेश्वर यादव, विवेक सिंह, विकास सिंह, शिवमणी सिंह, मो मोवसीर आलम, शशि, सोनू, सुमन सिंह, अजय कुमार व अजीत कुमार का योगदान सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version