नियमित टीकाकरण को लेकर टास्क फोर्स की बैठक
उदाकिशुनगंज. मुख्यालय स्थित पीएचसी भवन में सोमवार को नियमित टीकाकरण को लेकर टास्क फोर्स की बैठक में फेसीलेटर व आशा कार्यकर्ताओं को डाक्टरों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा डीके सिन्हा ने की. डा सिन्हा ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण दिये जाने से संबंधित जानकारी देते हुए […]
उदाकिशुनगंज. मुख्यालय स्थित पीएचसी भवन में सोमवार को नियमित टीकाकरण को लेकर टास्क फोर्स की बैठक में फेसीलेटर व आशा कार्यकर्ताओं को डाक्टरों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा डीके सिन्हा ने की. डा सिन्हा ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण दिये जाने से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. इस बात पर भी मंथन किया गया कि जो आशा कार्यकर्ता निष्क्रिय एवं कार्य करने में कमजोर हैं उसे सक्रिय किये जाने के लिए एक-एक एलआरपी को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं से भी काम लिया जायेगा. बैठक में सीडीपीओ जया कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा, बीएमसी धर्मेंद्र कुमार, मो रासीद, एफएम सनत कुमार, मो शाहनवाज हुसैन भी उपस्थित थे.यूरिया की कमी से फसल का नुकसानउदाकिशुनगंज. राजद के जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि किसानों को यूरिया खाद की आपूर्ति जरूरत के मुताबिक की जानी चाहिए. उन्होंने कहा वर्तमान समय में गेहूं और मक्का की खेती करने वाले किसानों को यूरिया खाद की काफी जरूरत है. यूरिया खाद के अभाव में फसल बरबाद हो रही है. इसलिए जरूरत के मुताबिक यूरिया खाद उपलब्ध कराये जाने की दिशा में जिला प्रशासन को कारगर कदम उठाना चाहिए. अन्यथा किसान ऐसी खेती से विमुख होते चले जा रहे हैं.