कदाचारमुक्त हुई बीएड की परीक्षा

प्रतिनिधि, मुरलीगंजमुरलीगंज स्थित केपी महाविद्यालय में बीएनएमयू अंतर्गत बीएड की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण माहौल में हुई. महाविद्यालय के प्राचार्य डा केएस ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोसी प्रमंडलीय अंतर्गत मधेपुरा जिले के एमपी कॉलेज, पीस कॉलेज, सहरसा जिले के एमएलटी कॉलेज, आरजेएम कॉलेज, आरएम कॉलेज, जीटीटी कॉलेज एवं इस्ट एन वेस्ट कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, मुरलीगंजमुरलीगंज स्थित केपी महाविद्यालय में बीएनएमयू अंतर्गत बीएड की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण माहौल में हुई. महाविद्यालय के प्राचार्य डा केएस ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोसी प्रमंडलीय अंतर्गत मधेपुरा जिले के एमपी कॉलेज, पीस कॉलेज, सहरसा जिले के एमएलटी कॉलेज, आरजेएम कॉलेज, आरएम कॉलेज, जीटीटी कॉलेज एवं इस्ट एन वेस्ट कॉलेज के सभी बीएड परीक्षा के कुल 583 छात्र व छात्रा परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा के दौरान एक छात्र परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात थे. परीक्षा पर्यवेक्षक प्रो जगदेव प्र यादव ने सभी वीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न करायें. इस दौरान कदाचार में लिप्त छात्र को पकड़ जाने पर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. परीक्षा नियंत्रक डा जय नंदन प्रसाद यादव परीक्षा समाप्ति तक केंद्र पर मुस्तैद रहे. मौके पर डॉ सुरेश प्र यादव, डा महेंद्र खिरहरी, प्रो हरी प्रसाद यादव, डा मुकुल कुमार यादव, डा जनार्दन प्रसाद यादव एवं डा राजीव मल्लिक सहित अन्य महाविद्यालय कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version