कृषि विभाग के मेले में लगेंगे 40 स्टॉल
मधेपुरा. जिला कृषि पदाधिकारी राम किशोर राय ने बताया कि सिंहेश्वर मेला में दो करोड़ रुपये के कृषि संयंत्र उपलब्ध करवाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि किसानों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मेला परिसर में कृषि यंत्रों का 40 स्टॉल लगाया जा रहा है, जहां पर किसान खुरपी, कचिया के साथ साथ ट्रैक्टर की खरीददारी […]
मधेपुरा. जिला कृषि पदाधिकारी राम किशोर राय ने बताया कि सिंहेश्वर मेला में दो करोड़ रुपये के कृषि संयंत्र उपलब्ध करवाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि किसानों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मेला परिसर में कृषि यंत्रों का 40 स्टॉल लगाया जा रहा है, जहां पर किसान खुरपी, कचिया के साथ साथ ट्रैक्टर की खरीददारी भी कर सकते हैं. किसानों को प्रत्येक खरीद पर सरकार द्वारा घोषित अनुदान की सुविधा मुहैया करवायी जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि खरीददारी के लिए आने वाले किसान अपने साथ जमीन का रसीद और पहचान पत्र जरूर लेकर आयें.