बेकार पड़ा है पीएचसी में जेनरिक स्टोर

मधेपुरा/आलमनगर : बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर व आसान एवं सस्ती चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर सहित पूरे जिले के पीएचसी में मुफ्त सरकारी दवाई के अतिरिक्त जेनरिक दवाई के बिक्री के लिए स्टाल नुमा सुसज्जित भवन वर्ष 2009 में निर्मित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

मधेपुरा/आलमनगर : बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर व आसान एवं सस्ती चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर सहित पूरे जिले के पीएचसी में मुफ्त सरकारी दवाई के अतिरिक्त जेनरिक दवाई के बिक्री के लिए स्टाल नुमा सुसज्जित भवन वर्ष 2009 में निर्मित किया गया.

सदर अस्पताल में भी इस भवन का निर्माण किया गया. इसे विशेष रूप से डिजाइन तथा विशेष मैटेरीयल से बना गया था. परंतु ढाई वर्ष बीत जाने के बावजूद गरीबों के हित में सस्ती जेनरिक दवाई तो नहीं मिल पा रही है परंतु यह कई पीएचसी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टोर रूम अवश्य बन कर रह गया हैं. लाखों की लागत से बनी भवन में दवाई के बेहतर रखरखाव का भी इंतजाम है.

परंतु अभी तक सस्ती दवाई मिलना नहीं शुरू हो पाया है. आलमनगर सहित अन्य स्थानों पर दवा के लिए लोगों को बाहरी दुकानों का सहारा लेना ही पड़ता है क्योंकि स्वास्थ्य केंद्र पर तो समय पर चिकित्सक मिल जाते हैं पर दवाई उपलब्ध नहीं हो पाती है. ऐसी स्थति में मरीजों को परेशानी की हालत में सदर अस्पताल मधेपुरा भेजना पड़ जाता है.