profilePicture

सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत

* मधेपुरा से पटना भेजे जाने के क्रम में तोड़ा दमग्वालपाड़ा (मधेपुरा) : ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को अरारघाट के समीप एनएच 106 पर उदाकिशुनगंज से मधेपुरा की ओर जा रही कमांडर जीप नंबर बीआर 43 ए 4044 ने 10 वर्षीय रूपेश कुमार को धक्का मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

* मधेपुरा से पटना भेजे जाने के क्रम में तोड़ा दम
ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) : ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को अरारघाट के समीप एनएच 106 पर उदाकिशुनगंज से मधेपुरा की ओर जा रही कमांडर जीप नंबर बीआर 43 ए 4044 ने 10 वर्षीय रूपेश कुमार को धक्का मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा से पटना भेजे जाने के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी है

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुधैला गांव के बौकु शर्मा का पुत्र रूपेश कुमार घर से दुध पहुंचाने के लिए अरारघाट जा रहा था. रास्ते में पीछे से आ रही अनियंत्रित जीप ने उसे धक्का मार दिया, जिससे रूपेश बुरी तरह जख्मी हो गया.

रूपेश को अरार के ही एक ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा मरहम पट्टी कर ग्वालपाड़ा पीएचसी भेजा गया. जहां डॉ पीके अग्रवाल ने बच्चे की स्थिति नाजुक देख एम्बुलेंस के द्वारा मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में रूपेश की हालत बेहद खराब देख पीएमसीएस पटना के लिए रवाना किया गया, लेकिन वहां से निकलते ही रूपेश की मृत्यु हो गयी. रूपेश के पिता रोजी-रोटी के लिए प्रदेश गये हुये हैं.

रूपेश अपनी मां अरूला देवी के साथ अकेला रह रहा था. मां के चित्कार व करूण पुकार से पूरा माहौल द्रवित हो गया है. दूसरी ओर जीप को ड्राइवर रमेश कुमार के साथ ग्रामीणों ने पकड़ कर अरार ओपी के हवाले कर दिया है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version