बच्चों के लिए कंप्यूटर की शिक्षा जरूरी
फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंजराजकीय उच्च विद्यालय अमारी मुरलीगंज में सोमवार को ग्रामीण नव आकृति विकास संस्थान के द्वारा संचालित भारत कंप्यूटर साक्षरता मिशन के तहत कंप्यूटर शिक्षण वर्ग का संचालन समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ जी ने किया. समारोह को […]
फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंजराजकीय उच्च विद्यालय अमारी मुरलीगंज में सोमवार को ग्रामीण नव आकृति विकास संस्थान के द्वारा संचालित भारत कंप्यूटर साक्षरता मिशन के तहत कंप्यूटर शिक्षण वर्ग का संचालन समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ जी ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए बौआ जी ने कहा कि छात्र-छात्रों को आगे बढ़ने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना आज के समय में आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आज विभिन्न देश के अनुपात में हमारे देश की कंप्यूटर साक्षरता दर निम्न है. इस कारण हमारे देश में बेरोजगारी व्याप्त है. कंप्यूटर शिक्षण से छात्र बहुत हद तक बेरोजगारी के ऊपर सफलाता प्राप्त कर सकते है. मौके पर शिक्षक संघ राज्य प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार, विद्यालय के प्राचार्य सुभाष राम, केपी महाविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष प्रो नागेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षक अंकित राजन, रूपेश कुमार, लडडु कुमार, संस्था के सचिव प्रशांत कुमार, विजय बाबू, अजित कुमार आदि मौजूद थे.