स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक को कराया घटना से अवगतथानाध्यक्ष ने कहा कि दोषी के विरुद्ध होगी कार्रवाई प्रतिनिधि, मुरलीगंजशहर के दुर्गा चौक पर सड़क किनारे चाय बेचने वाली एक महिला ने मुरलीगंज थाना में आवेदन देकर थाना के एएसआइ पर रात बिताने का दर पूछने का आरोप लगाया है. मुरलीगंज दुर्गा चौक के समीप पूर्व से चाय बेचने वाली महिला ने लिखित रूप में थाना में आवेदन में कहा है कि एसआइ रोज चाय पीने के के बहाने आया करता था, लेकिन मंगलवार को एसआइ ने अकेले महिला को देख उनसे एक रात डेरा पर आने की बात कह डाला. साथ ही उसने रात बिताने के लिए दर भी पूछा. जिस सुनकर आग बबूला होते हुए महिला ने एसआइ को तमाचा मारी घटना की निंदा करते हुए वार्ड पार्षद बबलू रजक ने एसपी से इस प्रकार के भ्रष्ट पुलिस अधिकारी को अविलंब मुरलीगंज से तबादला कर उसके ऊपर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं होने पर हम सभी प्रशासन के विरुद्ध सड़क पर उतरेंगे. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने कहा कि प्राप्त आवेदन की जांच कर सही पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी. साथ ही इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी जायेगी. मौके पर उपस्थित दयानंद रजक, चिचन ऋषिदेव, घुटन रजक, योगेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य लोगों ने घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
सर, एसआइ दर पर रात गुजराने की करते हैं बात
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक को कराया घटना से अवगतथानाध्यक्ष ने कहा कि दोषी के विरुद्ध होगी कार्रवाई प्रतिनिधि, मुरलीगंजशहर के दुर्गा चौक पर सड़क किनारे चाय बेचने वाली एक महिला ने मुरलीगंज थाना में आवेदन देकर थाना के एएसआइ पर रात बिताने का दर पूछने का आरोप लगाया है. मुरलीगंज दुर्गा चौक के समीप […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है