एफएससी के जिला प्रबंधक का घराव
-जनता दरबार में उठा धान क्रय का मुद्दाफोटो – 22कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुराजनता दरबार में सदर प्रखंड के दर्जनों किसानों व पैक्स अध्यक्षों एफएससी द्वारा धान क्रय नहीं किये जाने को लेकर डीएम गोपाल मीणा को आवेदन दिया. किसानों व पैक्स अध्यक्षों का आरोप है कि एफएससी द्वारा धान नहीं खरीदे जाने से किसानों का […]
-जनता दरबार में उठा धान क्रय का मुद्दाफोटो – 22कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुराजनता दरबार में सदर प्रखंड के दर्जनों किसानों व पैक्स अध्यक्षों एफएससी द्वारा धान क्रय नहीं किये जाने को लेकर डीएम गोपाल मीणा को आवेदन दिया. किसानों व पैक्स अध्यक्षों का आरोप है कि एफएससी द्वारा धान नहीं खरीदे जाने से किसानों का धान खराब हो रहे हैं. इस पर डीएम ने आश्वासन दिया कि अविलंब समस्या का निदान निकाला जायेगा. जनता दरबार में जाने से पहले किसानों व पैक्स अध्यक्षों ने एफएससी के जिला प्रबंधक मो बलाग उद्दीन का घेराव किया. इस दौरान मो बलाग ने कहा कि जब तक मधेपुरा में एफएससी द्वारा धान खरीद नहीं होती है. तब तक आप लोग मुरलीगंज के बाजार समिति स्थित बने गोदाम में धान जमा करना होगा. उन्होंने कहा कि मुरलीगंज के बाजार समिति में पांच हजार एमटी क्षमता वाले गोदाम बनाया गया है. वहां सभी किसान एवं पैक्स अध्यक्ष धान जमा कर सकते हैं. मौके पर विश्वनाथ यादव, धुरगांव, संजय कुमार यादव रविंद्र कुमार, विनोद कुमार, गजेंद्र प्रसाद यादव, विमल कुमार, सुबोध सिंह, रंजीत कुमार सिंह, अमृत आनंद,नरेश भगत,श्यमाल ठाकुर, विलास आदि उपस्थित थे.