आमसभा में सेविका का चयन
फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन- -रूबी बनी सेविकाप्रतिनिधि, शंकरपुर (मधेपुरा) प्रखंड के मौरा झरकाहा पंचायत के मध्य विद्यालय झरकाहा (दो) में मीनी आंगन बाड़ी केंद्र के लिए आम सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता वार्ड (15) की वार्ड सदस्या गंगीया देवी ने की. चयन प्रक्रि या से पूर्व दिन सीडीपीओ अनिता चौधरी ने उपस्थित अभ्यर्थी […]
फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन- -रूबी बनी सेविकाप्रतिनिधि, शंकरपुर (मधेपुरा) प्रखंड के मौरा झरकाहा पंचायत के मध्य विद्यालय झरकाहा (दो) में मीनी आंगन बाड़ी केंद्र के लिए आम सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता वार्ड (15) की वार्ड सदस्या गंगीया देवी ने की. चयन प्रक्रि या से पूर्व दिन सीडीपीओ अनिता चौधरी ने उपस्थित अभ्यर्थी एवं ग्रामीण को चयन संबंधी मार्ग दर्शिका की जानकारी दी. इसके बाद आम सभा में रूबी कुमारी पति प्रदीप सरदार का सेविका पद के लिए चयन किया गया. सरदारी टोला का यह पोषक क्षेत्र हरिजन बाहुल है. इस संबंध में सीडीपीओ अनिता चौधरी ने बताया कि आम सभा काफी शांति पूर्ण माहौल में हुआ. सरदारी टोला मीनी आंगन बाड़ी केंद्र के लिए सेविका पद पर रूबी कुमारी का चयन किया गया. मौके पर बाल विकास परियोजना के प्रधान सहायक सुरेश सिंह, सुधीर कुमार, महेन्द्र ऋषिदेव, फनीलाल सरदार, मुकेश, लक्ष्मी सरदार, उपेंद्र सरदार, सुरेश सरदार, दयानंद सरदार, रविंद्र यादव, योगेन्द्र यादव, शकंुतला देवी, फने लाल सरदार, मुजलाल, सुरेन्द्र सरदार, शंभु सरदार सहित ग्रामीण उपस्थित थे.