महाराष्ट्र के सीएम का पुतला दहन

मधेपुरा : भाकपा के राष्ट्रीय नेता गोविंद पी पंसारे व उनकी पत्नी को विगत दिनों महाराष्ट्र के कोलहापुर में अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसके खिलाफ जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल चौक पर शुक्रवार को भाकपा कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का पुतला दहन कर विरोध जताया. मौके पर भाकपा के कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 7:04 PM

मधेपुरा : भाकपा के राष्ट्रीय नेता गोविंद पी पंसारे व उनकी पत्नी को विगत दिनों महाराष्ट्र के कोलहापुर में अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसके खिलाफ जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल चौक पर शुक्रवार को भाकपा कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का पुतला दहन कर विरोध जताया. मौके पर भाकपा के कार्यकर्ताओं ने आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद व भाजपा के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

भाकपा के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर उक्त घटना के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व भाकपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने की. उन्होंने घटना को अंजाम देने वालों लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है. मौके पर भाकपा के सहायक जिला मंत्री विरेंद्र नारायण सिंह, वरीय नेता शैलेंद्र कुमार, रमण कुमार, नवीन कुमार, शंभु क्रांति, बाल किशोर यादव, दिलीप पटेल, ओम प्रकाश यादव, वसीम उद्दीन आदि ने इस घटना की निंदा की.

Next Article

Exit mobile version