सिंहेश्वर मेला से बाइक चोरी
सिंहेश्वर (मधेपुरा). सिंहेश्वर मेला परिसर से रविवार की शाम एक स्पलेंडर बाइक अज्ञात अपराधियों ने चोरी कर ली. सिंहेश्वर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि सहरसा जिले के धबौली गांव निवासी रंजीत सिंह अपनी बाइक से मेला देखने आये थे. मेला परिसर में मौत के कुंआ के पास वह बाइक लगाकर चले गये थे. […]
सिंहेश्वर (मधेपुरा). सिंहेश्वर मेला परिसर से रविवार की शाम एक स्पलेंडर बाइक अज्ञात अपराधियों ने चोरी कर ली. सिंहेश्वर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि सहरसा जिले के धबौली गांव निवासी रंजीत सिंह अपनी बाइक से मेला देखने आये थे. मेला परिसर में मौत के कुंआ के पास वह बाइक लगाकर चले गये थे. थोड़ी देर बाद आने पर बाइक गायब मिली. घटना की सूचना मिलते ही सिंहेश्वर बाजार क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया.