छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण नहीं होने पर हंगामा
फोटो – 09, 10कैप्शन- प्रतिनिधि, गम्हरिया (मधेपुरा)प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि को ले जम कर हंगामा किया गया. हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि जब शिक्षक ही समय पर नहीं आते है तो हमारी उपस्थिति दर्ज कौन करेगा. हमलोगों प्रतिदिन विद्यालय आते है. लेकिन […]
फोटो – 09, 10कैप्शन- प्रतिनिधि, गम्हरिया (मधेपुरा)प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि को ले जम कर हंगामा किया गया. हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि जब शिक्षक ही समय पर नहीं आते है तो हमारी उपस्थिति दर्ज कौन करेगा. हमलोगों प्रतिदिन विद्यालय आते है. लेकिन दस बजे से लेकर 12 बजे तक इंतजार करने के बावजूद शिक्षक नहीं आते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों के चले जाने के बाद शिक्षक विद्यालय आते है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा पहुंच कर आक्रोशित बच्चे एवं अभिभावकों को शांत किया और विद्यालय से शिक्षकों की उपस्थिति पंजी रजिस्ट्रर अपने साथ ले गयी. बीडीओ ने बताया कि जांच कर दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. — वर्जन — मैं अभी परीक्षा ड्यूटी में हूं. परीक्षा खत्म होने के उपरांत जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगा.जवाहर प्रसाद यादव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, गम्हरिया– वर्जन — मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है. मुझे ग्रामीणों के द्वारा राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है. गजेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक