छात्रों का परिभ्रमण दल रवाना
उदाकिशुनगंज. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं बुधवार को मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत परिभ्रमण पर गये. परिभ्रमण दल को संचालक विजय कुमार पासवान ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. विद्यालय के वार्डेन प्रतिमा कुमारी ने बताया कि इस टोली में 40 छात्राएं भागलपुर व देवघर के अलावा तारापीठ दैविक स्थानों का दर्शन करा […]
उदाकिशुनगंज. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं बुधवार को मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत परिभ्रमण पर गये. परिभ्रमण दल को संचालक विजय कुमार पासवान ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. विद्यालय के वार्डेन प्रतिमा कुमारी ने बताया कि इस टोली में 40 छात्राएं भागलपुर व देवघर के अलावा तारापीठ दैविक स्थानों का दर्शन करा कर लौटेगी. परिभ्रमण दल के साथ वार्डेन मीनू कुमारी, संचालक विजय पासवान आदि गये हुए है.