कुसहा त्रासदी के बाद पटरी पर नहीं लौटी रेल

मधेपुरा. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वदेश कुमार ने पिछले यूपीए सरकार पर कोसी इलाके के साथ सौतेलापन का आरोप लगाते हुए कहा कि 2008 में आये कुसहा त्रासदी के बाद क्षतिग्रस्त रेल व्यवस्था आज तक पटरी पे नहीं लौट सकी है. केंद्र में मोदी सरकार आने से एक बार फिर कोसी के लोगों में उम्मीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 7:04 PM

मधेपुरा. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वदेश कुमार ने पिछले यूपीए सरकार पर कोसी इलाके के साथ सौतेलापन का आरोप लगाते हुए कहा कि 2008 में आये कुसहा त्रासदी के बाद क्षतिग्रस्त रेल व्यवस्था आज तक पटरी पे नहीं लौट सकी है. केंद्र में मोदी सरकार आने से एक बार फिर कोसी के लोगों में उम्मीद जगी है. केंद्र सरकार को मधेपुरा में प्रस्तावित विद्युत रेल इंजन कारखाना, जिसका प्राक्कलन 1294 करोड़ रुपये का है, इसे रेल बजट में शामिल करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version