यूबीजीवी का शाखा नये भवन में शुरू

शंकरपुर : प्रखंड मुख्यालय के शंकरपुर बाजार में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने पुराने भवन से स्थानांतरित होकर नये परिसर में कार्य करना किया शुरू कर दिया है. नये भवन का उद्घाटन उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कुमार ठाकुर व शाखा प्रबंधक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 7:03 PM

शंकरपुर : प्रखंड मुख्यालय के शंकरपुर बाजार में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने पुराने भवन से स्थानांतरित होकर नये परिसर में कार्य करना किया शुरू कर दिया है. नये भवन का उद्घाटन उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कुमार ठाकुर व शाखा प्रबंधक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया.

इसके साथ ही बैकिंग कार्य का शुभारंभ किया. मौके पर उपस्थित अतिथि व ग्राहकों से क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कुमार ठाकुर ने कहा कि यह शाखा इस क्षेत्र के सबसे अच्छी शाखा है और यह पूर्णत: सीबीएस है. यहां पर वेस्टर्न यूनियन के माध्यम से विदेश से भी पैसा मंगवाया जा सकता है.

मौके पर शाखा के अधिकारी रवींद्र हेंब्रम, कर सहायक दीपक कुमार, मैसेंजर सदानंद चौधरी, बैंक मित्र प्रमोद कु मार, रामानंद यादव, पिंकी देवी, ओमप्रकाश साह, विरेंद्र यादव, संजीव कुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता सहित शाखा के दर्जनों लाभुक मौजूद थे. शिविर लगा कर पेंशन वितरित शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायत में सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

इस बाबत बीडीओ तेजप्रताप त्यागी ने बताया कि 26-02-2015 से लेकर 04-03-2015 तक पेंशन शिविर का आयोजन प्रत्येक पंचायत के पंचायत भवन में किया गया है. इसमें 26 व 27 फरवरी को मौरा कवियाही, गिद्घा, सोनवर्षा, 28 फरवरी व दो मार्च को रामपुर लाही, मौरा झरकाहा, परसा, तथा तीन व चार मार्च को बेहरारी, जीरवा मधैली, रायभीड़ में पेंशन का वितरण किया जायेगा. इसमें पंचायत सचिव, ग्र्रामीण आवास सहायक, विकास मित्र, रोजगार सेवक, पर्यवेक्षक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version