कला व संस्कृति से समाज बनता है सभ्य: शतीष

सिंहेश्वर. कला और संस्कृति हमारे समाज को सभ्य बनाती है. ये बातें प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सुखासन के प्राचार्य शतीष चंद्र राय ने गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कहीं. कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता केदार नाथ झा ने किया. कार्यक्रम के दौरान आनंद कुमार ने साक्षरता गीत, रोहित कुमार सिंह ने काव्य पाठ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 7:03 PM

सिंहेश्वर. कला और संस्कृति हमारे समाज को सभ्य बनाती है. ये बातें प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सुखासन के प्राचार्य शतीष चंद्र राय ने गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कहीं. कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता केदार नाथ झा ने किया. कार्यक्रम के दौरान आनंद कुमार ने साक्षरता गीत, रोहित कुमार सिंह ने काव्य पाठ, राजीव रंजन भारती, साक्षरता गीत, मनसफ ने भजन प्रस्तुत किया. मिथिला के जीवन पर आधारित प्रहसन में आनंद, राजीव, रोहित, मनसफ अभिमन्यु एवं पप्पू ने भाग लिया. 24 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगोली, वाद विवाद प्रतियोगिता, अंतराक्षरी, नुक्कड़ नाटक, लोक गीत, प्रहसन एवं काव्य पाठ आदि आयोजित होंगे. व्याख्याता रीता कुमारी सिंह, प्रकाश मोहन सिंह, बुनियादी विद्यालय के प्राचार्य ब्रहमदेव प्रसाद विद्याकर, नरेश कुमार, संतोष कुमार, अनील कुमार सिंह, अर्जुन मंडल, अशोक भगत, अर्चना कुमारी, संपत लाल यादव, प्रताप कुमार पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version