एमडीएम में मेनू की अनदेखी

फोटो – मधेपुरा 04,05कैप्शन- पुरैनी (मधेपुरा). प्रखंड अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय विषहरी स्थान में बच्चों को गुरुवार को मेनू के अनुसार चावल मिश्रित दाल व हरी सब्जी के बदले भात नमक खाने में दिया जा रहा है. यह आरोप स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लगाया है. इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को स्कूल के कुछ विद्यार्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 7:03 PM

फोटो – मधेपुरा 04,05कैप्शन- पुरैनी (मधेपुरा). प्रखंड अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय विषहरी स्थान में बच्चों को गुरुवार को मेनू के अनुसार चावल मिश्रित दाल व हरी सब्जी के बदले भात नमक खाने में दिया जा रहा है. यह आरोप स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लगाया है. इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को स्कूल के कुछ विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से शिकायत की और एमडीएम खाने से इंकार कर दिया. अभिभावक भगवान यादव, मुकेश यादव, सदानंद सिंह, मंटू मेहता, दिलीप राम, दिनेश यादव, विकास मालाकार, कैलाश सिंह आदि ने उक्त स्कूल के प्रधानाध्यापक गड़बड़ी का आरोप लगाया है. अभिभावक ने बताया कि बुधवार को उक्त स्कूल में एमडीएम का संचालन नहीं करने के बावजूद एचएम ने विभाग को 281 बच्चों के खाने की रिपोर्ट भेज दी है. -कहते हैं एचएममामले में एचएम ने बताया कि राशि की निकासी नहीं होने से उक्त स्थिति उत्पन्न हो गयी. जल्द ही सब कुछ ठीक हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version