आम बजट में कोसी के लिए हो विशेष पैकेज

मधेपुरा : आज आम बजट पेश होने वाला है. इस बजट से मधेपुरा सहित कोसी के लोगों को विशेष आशाएं हैं. कोसी त्रासदी झेलने के बाद इलाके में आयी गरीबी को देखते हुए बजट को देखने का नजरिया भी बदल गया है. बिहार के विशेष पैकेज की भी आशाएं हैं और शिक्षा के लिए कंप्यूटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:03 PM

मधेपुरा : आज आम बजट पेश होने वाला है. इस बजट से मधेपुरा सहित कोसी के लोगों को विशेष आशाएं हैं. कोसी त्रासदी झेलने के बाद इलाके में आयी गरीबी को देखते हुए बजट को देखने का नजरिया भी बदल गया है. बिहार के विशेष पैकेज की भी आशाएं हैं और शिक्षा के लिए कंप्यूटर सस्ता होने की उम्मीद भी. घरेलू बजट को संतुलित रहे इसके लिए राशन के सामान की कीमतें कम होने की आशाएं भी हैं. बेलौडीह निवासी गजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि टैक्स स्लैब में छूट की सीमा का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए. इससे मध्य वर्ग को आसानी होगी. वहीं मरूआहा निवासी दिनेश प्रसाद मंडल कहते हैं कि बजट में महंगाई जरूर कम होना चाहिए. व्यापारी गिरधर चांद, रामविलास सर्राफ, विमल कुमार सुल्तानियां कहा कि बजट में सर्विस टैक्स कम होना चाहिए. वहीं सेल्स टैक्स की दरें भी नीचे की जानी चाहिए. गृहिणी किरण बाला देवी ने कहा कि रसोई के सामान की कीमत कम होना चाहिए. तेल, साबुन और सौंदर्य प्रसाधन की कीमत नहीं बढ़े तो ठीक होगा. योग केंद्र संचालक नवल किशोर यादव का कहना है कि बिहार के लिए विशेष पैकेज मिले तो अच्छा होगा. रोजगार सृजन के लिए भी कुछ उपाय हो तो बात बनेगी. सिंहेश्वर निवासी प्रमोद बिहारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कुछ विशेष इंतजाम होना चाहिए. किसानों के लिए भी विशेष योजना बनाये जाने की जरूरत है. सिहेंश्वर के राजेश महतो ने रक्षा बजट में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए. कृषि बजट भी बढ़ना चिाहए.

Next Article

Exit mobile version