प्रधानाध्यापक को दी विदाई
सिंहेश्वर (मधेपुरा). कन्या मध्य विद्यालय लालपुर सरोपट्टी के प्रधानाध्यापक महानंद सिंह के सेवानिवृत्ति पर रविवार को उनके सहकर्मियों ने समारोहपूर्वक विदाई दी. इस दौरान संकुल समन्वयक अशोक कुमार यादव ने बताया महानंद के 38 वर्ष के कार्यकाल से सीखने की जरूरत है. मौके पर शिक्षक कुमुद कुमारी, कुमार अमल, मिथिलेश झा, ओम शंकर सिंह, सारंगधर […]
सिंहेश्वर (मधेपुरा). कन्या मध्य विद्यालय लालपुर सरोपट्टी के प्रधानाध्यापक महानंद सिंह के सेवानिवृत्ति पर रविवार को उनके सहकर्मियों ने समारोहपूर्वक विदाई दी. इस दौरान संकुल समन्वयक अशोक कुमार यादव ने बताया महानंद के 38 वर्ष के कार्यकाल से सीखने की जरूरत है. मौके पर शिक्षक कुमुद कुमारी, कुमार अमल, मिथिलेश झा, ओम शंकर सिंह, सारंगधर कुमार, रौशन कुमार रमण, राहुल कुमार राज, अमर कुमार, संगीता कुमारी, अंजु कुमारी सहित छात्र-छात्रा उपस्थित थे.