गणित कार्यशाला आयोजित
मधेपुरा. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन मधेपुरा के द्वारा निजी विद्यालय में बच्चों के लिए गणित विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के बीएड हॉल में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि सैयद शमायल अहमद ने कहा कि गणित अभ्यास का विषय है. इसके साथ जितना खेलेंगे उतना ही आसान होगा. प्राइवेट […]
मधेपुरा. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन मधेपुरा के द्वारा निजी विद्यालय में बच्चों के लिए गणित विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के बीएड हॉल में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि सैयद शमायल अहमद ने कहा कि गणित अभ्यास का विषय है. इसके साथ जितना खेलेंगे उतना ही आसान होगा. प्राइवेट स्कूल के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि गणित एक ऐसा विषय है, जिसमें अधिकतम अंक प्राप्त किया जा सकता है. आवश्यकता होती है कड़ी मेहनत करने की. वहीं मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चे को मेहनत करने की सीख मिलती है. मौके पर मानव सिंह, सुशील झा, संघ के सचिव चंद्रिका यादव, गजेंद्र कुमार, अरूण कुमार सिंह, चिरामणी प्रसाद आदि उपस्थित थे.