चौसा के अभिया मामले में अब तक 34 गिरफ्तार

प्रखंड अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के डबरू टोला और अभिया टोला में ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट व हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 अन्य और लोगों को गिरफ्तार कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 7:32 PM

चौसा. प्रखंड अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के डबरू टोला और अभिया टोला में ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट व हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 अन्य और लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दोनों पक्ष व पुलिस कुल तीनों पक्षों से अलग-अलग आठ मामले दर्ज किये गये हैं. इसमें कुल 61 नामजद और 50 अज्ञात है. बताया गया कि प्रथम पक्ष से कुल चार अलग आवेदन व दूसरे पक्ष से तीन अलग-अलग प्राप्त आवेदन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. जबकि पुलिस पक्ष से थानाध्यक्ष अमित कुमार राय के द्वारा 61 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति की क्षति सहित अन्य कई मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने लगातार कार्रवाई जारी रखते हुए कुल 34 व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विदित हो कि शुक्रवार को अभिया टोला और डबरु टोला के ग्रामीणों के विवाद के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसपी संदीप सिंह, एएसपी प्रवेंद्र भारती, एसडीएम एसजेड हसन, हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन, यातायात डीएसपी चेतनानंद झा, बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, इंस्पेक्टर विमलेंदु कुमार, राघव शरण, अमर कुमार सिंह, आलमनगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास, बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन, चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय आदि अधिकारी के द्वारा पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालते हुए दोनों पक्षों से 24 लोगों को शुक्रवार को घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि अन्य दस उपद्रवियों को शुक्रवार की रात्रि में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही अभिया टोला चौक पर दूसरे दिन पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. वही विधि व्यवस्था के मद्देनजर दो अलग-अलग जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version