आग लगने से सरकारी कागजात जले
फोटो – 05,10कैप्शन – प्रतिनिधि, शंकरपुर (मधेपुरा) प्रखंड मुख्यालय के बाजार स्थित मध्य विद्यालय शंकरपुर में रविवार की संध्या अचानक आग लग जाने से अंचल कार्यालय के कागजात जल गये. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय एक कमरे में अंचल कार्यालय के ढेर सारे कागजात पूर्व से ही रखा गया था. इसमें अचानक रविवार की संध्या […]
फोटो – 05,10कैप्शन – प्रतिनिधि, शंकरपुर (मधेपुरा) प्रखंड मुख्यालय के बाजार स्थित मध्य विद्यालय शंकरपुर में रविवार की संध्या अचानक आग लग जाने से अंचल कार्यालय के कागजात जल गये. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय एक कमरे में अंचल कार्यालय के ढेर सारे कागजात पूर्व से ही रखा गया था. इसमें अचानक रविवार की संध्या आग लग गयी. आग की लपटे तेज थी. ग्रामीणों भी आग पर काबू नहीं पा सके. इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दिया गया. लगभग दो घंटे के बाद दमकल और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी और क्यों लगी इसका पता नहीं चल पाया है. समाचार लिखें जाने तक कोई पदाधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे थे.