बच्चों का परिभ्रमण दल रवाना
फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन- प्रतिनिधि, आलमनगर (मधेपुरा) मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत मध्य विद्यालय लदमा के छात्र-छात्राओं का परिभ्रमण दल सोमवार को रवाना हुआ. भ्रमण दल को आलमनगर उत्तरी के मुखिया रंजन देवी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान मुखिया रंजन देवी ने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों का बौद्धिक विकास […]
फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन- प्रतिनिधि, आलमनगर (मधेपुरा) मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत मध्य विद्यालय लदमा के छात्र-छात्राओं का परिभ्रमण दल सोमवार को रवाना हुआ. भ्रमण दल को आलमनगर उत्तरी के मुखिया रंजन देवी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान मुखिया रंजन देवी ने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों का बौद्धिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है. विद्यालय के प्रधान शिक्षक अजित कुमार सिंह ने बताया कि 40 छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण के लिए राजकीय मेला, प्रसिद्ध तीर्थ स्थान सिंहेश्वर ले जाया जा रहा है. परिभ्रमण में शिक्षक मुकेश गुप्ता, इश्वर झा, संजय कुमार, सोनी कुमारी, विभा कुमारी एवं टोला सेवक महानंद रजक, गनौरी रजक एवं जय कुमार भारती शामिल थे.