महिलाओं को मिला कौशल विकास प्रशिक्षण
फोटो- मधेपुरा 07केप्सन- प्रशिक्षण लेते प्रशिक्षणार्थी. प्रतिनिधि, पुरैनी (मधेपुरा)प्रखंड के रौता स्थित विकास भवन परिसर में नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के द्वारा नवभारत निर्माण क्लब रौता के एनवाइसी विक्र म कुमार व ब्रजेश कुमार ने महिलाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण कौशल विकास उन्नयन कार्यक्र म के तहत आयोजित हुआ. इसमें 15 महिलाओं […]
फोटो- मधेपुरा 07केप्सन- प्रशिक्षण लेते प्रशिक्षणार्थी. प्रतिनिधि, पुरैनी (मधेपुरा)प्रखंड के रौता स्थित विकास भवन परिसर में नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के द्वारा नवभारत निर्माण क्लब रौता के एनवाइसी विक्र म कुमार व ब्रजेश कुमार ने महिलाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण कौशल विकास उन्नयन कार्यक्र म के तहत आयोजित हुआ. इसमें 15 महिलाओं को मोमबत्ती, अगरबत्ती, सर्फ, साबुन, तैयार करने का प्रशिक्षण दिशायें फाउंडेशन के प्रशिक्षक मुकेश कुमार सिन्हा व सुरेंद्र कुमार द्वारा विस्तृत एवं सूक्ष्म तकनीकी जानकारी दी गयी. एनवाइके के लेखापाल सत्य नारायण प्रसाद यादव ने प्रशिक्षण की उपयोगिता पर चर्चा की. मौके पर बबली, सोनी, पुनीता, सूलजन, शीलम, कोमल, पूजा, भारती, शबनम, शीनू, पुजा, राजकुमारी, सिंपी देवी, रूबी देवी, रीता देवी आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.