कांग्रेसियों ने फूंका पीएम का पुतला

फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन- पुतला दहन करते कांग्रेसी.प्रतिनिधि, मधेपुराबिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मंगलवार को केंद्र सरकार के बजट के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीपी मंडल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए जमकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 7:04 PM

फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन- पुतला दहन करते कांग्रेसी.प्रतिनिधि, मधेपुराबिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मंगलवार को केंद्र सरकार के बजट के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीपी मंडल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए जमकर नारे बाजी की. मौके पर जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट देश के उद्योगपतियों की सुविधा को देख कर बनाया गया है. रेल बजट में बिहार और कोसी की अनदेखी की गयी. अब बजट में गरीब और आम लोगों को अपने भाग्य के भरोसे छोड़ा जा रहा है. इस दौरान अन्य वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार का भूमि अधिग्रहण कानून पूरी तरह कॉरपोरेट घरानों को समर्पित है. गरीबों के साथ ऐसा अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार अच्छे दिन आने का सपना दिखा कर सत्ता में आयी थी. लेकिन इतने कम दिनों में ही गरीबों के बूरे दिन आ गये है. पुतला दहन कार्यक्रम राजीव यादव, कामेश्वर सिंह, अनिल कुमार सिंह, शशि भूषण मंडल, जाकिर अली, प्रमोद पप्पू, सेवा दल के पारो यादव, दीपिका सिंह, मंजू देवी, मधुकांत झा, दिगअंबर मंडल, खोखा सिंह, सहित दर्जनों नेता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version