बाइक की ठोकर से वृद्ध महिला सहित दो घायल
मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय गेट पर मंगलवार की सुबह एक अज्ञात बाइक चालक ने समाहरणालय के चतुर्थ वर्गीय क्रमचारी छेदी लाल ऋषिदेव को ठोकर मार दी. इस घटना के बाद बाइक चालक मौके पर से फरार हो गया. स्थानीय लोग कर्मचारी को उठा कर सदर अस्पताल ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद कर्मचारी […]
मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय गेट पर मंगलवार की सुबह एक अज्ञात बाइक चालक ने समाहरणालय के चतुर्थ वर्गीय क्रमचारी छेदी लाल ऋषिदेव को ठोकर मार दी. इस घटना के बाद बाइक चालक मौके पर से फरार हो गया. स्थानीय लोग कर्मचारी को उठा कर सदर अस्पताल ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद कर्मचारी को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ मठाही रेलवे ढ़ाला के समीप एक वृद्ध महिला को बाइक चालक ठोकर मार कर फरार हो गया. वृद्ध महिला वार्ड नंबर छह निवासी सनचरी देवी घटना के समय खाता खोलवाने बैंक जा रही थी. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.