मारपीट में एक दर्जन घायल
मधेपुरा. जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र स्थित आलमनगर वार्ड नंबर सात में होली के दिन हुए मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गये, जिसमें तीन हालात गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी अनुसार भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के धीरेंद्र […]
मधेपुरा. जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र स्थित आलमनगर वार्ड नंबर सात में होली के दिन हुए मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गये, जिसमें तीन हालात गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी अनुसार भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के धीरेंद्र राम, अर्जुन राम, श्याम लाल राम, शांति देवी, अनिता देवी, जलिया देवी घायल हो गयी. वहीं दूसरे पक्ष के परमेश्वरी राम, महंत राम, मदन राम मारपीट में घायल हो गये. घायलों को तत्काल आलमनगर पीएचसी में भरती कराया गया. जहां बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल भेज दिया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि घायलों में तीन को सर में गंभीर चोटें लगी है. मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष से फर्द बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.