शिक्षक संघ ने नीतीश के फैसले का किया विरोध

फोटो – मधेपुरा 15कैप्शन- शंकरपुर (मधेपुरा). मांझी सरकार के फैसले को नीतीश कुमार द्वारा निरस्त किये जाने पर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा निरस्त कॉपी की प्रतियां जला कर विरोध प्रकट किया. संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों ने संघ के कार्यालय परिसर में नीतीश सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 7:04 PM

फोटो – मधेपुरा 15कैप्शन- शंकरपुर (मधेपुरा). मांझी सरकार के फैसले को नीतीश कुमार द्वारा निरस्त किये जाने पर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा निरस्त कॉपी की प्रतियां जला कर विरोध प्रकट किया. संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों ने संघ के कार्यालय परिसर में नीतीश सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के फैसले को निरस्त किये जाने पर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रति को जलाया. जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि अगर नीतीश सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने में अड़चन पैदा करती है, तो लोक सभा की तर्ज पर आगामी बिहार विधान सभा में जदयू का सुपड़ा साफ कर देंगे. मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आमोद कुमार, सुधीर कुमार सुमन, मनोज पंडित, अशोक मंडल, सत्येंद्र राम, जयप्रकाश राम, नरेंद्र महतो, मुकेश कुमार जुगनू, मो साबिर, संजीव कुमार, संतन कुमार, लाल बहादुर यादव, अमोद, सूर्य नारायण मंडल, सुरेंद्र कुमार,शरद कुमार, अफसाना खातून, नरेश विश्वास, रेखा रमण, नीलम कुमारी, ऋषिदेव सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version