सांसद प्रतिनिधि अनशन पर
-भ्रष्टाचार का विरोध फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन- विभिन्न योजनाओं में अफसरशाही और भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप लगाते हुए सांसद प्रतिनिधि अनिश्चित कालीन अनशन पर प्रतिनिधि, आलमनगर (मधेपुरा) प्रखंड में पंचायत समिति की योजना में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने प्रखंड परिसर में आमरण अनशन शुरू किया. इस दौरान अनशन […]
-भ्रष्टाचार का विरोध फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन- विभिन्न योजनाओं में अफसरशाही और भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप लगाते हुए सांसद प्रतिनिधि अनिश्चित कालीन अनशन पर प्रतिनिधि, आलमनगर (मधेपुरा) प्रखंड में पंचायत समिति की योजना में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने प्रखंड परिसर में आमरण अनशन शुरू किया. इस दौरान अनशन पर बैठे सुनील कुमार सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ आलमनगर व प्रखंड प्रमुख किरण देवी पर गड़बड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने विकास कार्य में क्षेत्र के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने इसकी उच्चस्तरी जांच की मांग की. मौके पर राजद जिला महासचिव अखिलेश कुमार यादव, पंसस मो सुलेमान, तपेश्वर रजक, सांसद प्रवक्ता राजेश रजनीश, रिंटू मिश्र संजय मंडल, चंदेश्वरी राम, अजय सिंह, प्रदीप चौधरी, संजय शर्मा, अरविंद यादव, विनोद शंकर यादव, अर्जुन ऋषिदेव मौजूद थे.