बीजेपी ने किसानों के खिलाफ एक काला अध्यादेश लाया
फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन- संबोधित करती कॉमरेड प्रतिनिधि, पुरैनीशनिवार को मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकताओं द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ डूमरैल चौक से जुलूस निकाल कर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन अंचल मंत्री श्यामसुंदर यादव की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम को प्रदेश कमेटी के रामपड़ी ने संबोधित करते हुए […]
फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन- संबोधित करती कॉमरेड प्रतिनिधि, पुरैनीशनिवार को मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकताओं द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ डूमरैल चौक से जुलूस निकाल कर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन अंचल मंत्री श्यामसुंदर यादव की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम को प्रदेश कमेटी के रामपड़ी ने संबोधित करते हुए कहा कि 31 प्रतिशत वोट लाने वाली मोदी सरकार जनता की आकांक्षा पुरा करने के बजाय उलटी दिशा में नीतियां बना रही है. साथ ही उन्होंने कहा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमत में 60 प्रतिशत की कमी आयी है, लेकिन इसका लाभ भारत की जनता को नहीं मिल पा रहा. भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार ने एक काला अध्यादेश लाने का काम किया है. धरना प्रदर्शन के दौरान माकपा के स्थानीय नेताओं ने भूमि अधिग्रहण बिल को पूंजीपतियों के पक्ष में बताया. धरना कार्यक्रम के दौरान कई पदाधिकारियों के खिलाफ कार्यकताओं ने नारेबाजी की. इसके अलावा कार्यकर्ताओं का एक दल ने सीओ सैययद जफरूल हौदा विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. मौके पर रूपेश कुमार झा, पवन गोस्वामी, दारूण पंडित, मो वाजिद, मनोरंजन सिंह, गणेश मानव, सुरेश मिस्त्री आदि मौजूद थे .
