बच्चों का परिभ्रमण दल रवाना
फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन- प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ाप्रखंड के जयधारी मध्य विद्यालय, झलाड़ी से 50 बच्चे परिभ्रमण पर गये. प्रधानाध्यापक दीनबंधु कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत बच्चों को कोसी बैराज व सिंहेश्वर स्थान का दर्शन कराया जायेगा. परिभ्रमण दल को मुखिया विद्यानंद महतो ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर […]
फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन- प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ाप्रखंड के जयधारी मध्य विद्यालय, झलाड़ी से 50 बच्चे परिभ्रमण पर गये. प्रधानाध्यापक दीनबंधु कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत बच्चों को कोसी बैराज व सिंहेश्वर स्थान का दर्शन कराया जायेगा. परिभ्रमण दल को मुखिया विद्यानंद महतो ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर शिक्षक प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, भरत सिंह, पिंकी देवी, रमेश मेहता, वार्ड सदस्य रमण कुमार, सचिव सीमा कुमारी, उप मुखिया राम विलास महतो उपस्थित थे. ऑन लाइन निबंधन करवाना आवश्यक ग्वालपाड़ा. कृषि विभाग से किसानों को अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑन लाइन निबंधन करवाना आवश्यक है. बीएओ आनंद मोहन चौधरी ने बताया कि आगामी गरमा व खरीफ मौसम में अनुदान प्राप्त करने के लिए सरकारी प्रावधान के मुताबिक किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा.