फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुराजिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकार मजहर इमाम द्वारा शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया था. लोक अदालत में 52719 मामले आये. जिसमें विभिन्न मामलों के 48974 मामलों का निबटारा किया गया. साथ ही 37 करोड़ पांच लाख 12 हजार सात सौ 60 रुपाया 50 पैसे राजस्व की वसूली हुई. प्रथम बेंच में सीजीएम वीरेंद्र कुमार, जेएम द्वितीय श्रेणी रामचंद्र प्रसाद, अधिवक्ता सुचिंद्र कुमार के द्वारा मनरेगा से संबंधित 5598 मामले, द्वितीय बेंच में दशरथ मिश्रा सव जज प्रथम, मो फिरोज अकरम न्यायिक दंडाधिकारी व दयानंद प्रसाद विमल अधिवक्ता के द्वारा भूमि से संबंधित 11 मामले, तृतीय बेंच में एसडीजेएम नवीन कुमार ठाकुर, न्यायिक दंडाधिकारी कुमार कृष्ण देव, अधिवक्ता ज्योति सिंह के द्वारा 43 हजार 365 मामले का निबटारा किया गया. प्रथम बेंच में जहां चार करोड़ 56 लाख 43 हजार, द्वितीय बेंच में तीन करोड़ 72 लाख छह सौ 70 रुपये व तृतीय बेंच में 28 करोड़ 75 लाख 59 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
लोक अदालत में 48974 मामलों का हुआ निष्पादन
फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुराजिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकार मजहर इमाम द्वारा शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया था. लोक अदालत में 52719 मामले आये. जिसमें विभिन्न मामलों के 48974 मामलों का निबटारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement