महा साक्षर परीक्षा में शामिल हुए 18575 परीक्षार्थी
मधेपुरा. साक्षर भारत मीशन अंतर्गत जिले के सभी 170 पंचायतों में बुनियादी साक्षर महा परीक्षा का आयोजन किया गया. पूरे जिले के लिए 26 हजार का लक्ष्य रखा गया था. लक्ष्य के विरुद्ध 20 हजार 733 लोगों ने पंजीयन कराया और चार बजे प्राप्त सूचना के मुताबिक 18 हजार 575 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. […]
मधेपुरा. साक्षर भारत मीशन अंतर्गत जिले के सभी 170 पंचायतों में बुनियादी साक्षर महा परीक्षा का आयोजन किया गया. पूरे जिले के लिए 26 हजार का लक्ष्य रखा गया था. लक्ष्य के विरुद्ध 20 हजार 733 लोगों ने पंजीयन कराया और चार बजे प्राप्त सूचना के मुताबिक 18 हजार 575 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिला स्तर पर डीपीओ शैलेस्टीन हांसदा मुख्य कार्यक्रम समन्वयक जानेश्वर शर्मा, एसआरजी अवधेश द्वारा विभिन्न प्रखंडों में पहुंच कर निगरानी का कार्य किया गया.