स्वच्छता मानव जीवन का अहम पहलू
चेतना सभा आयोजितफोटो-मधेपुरा 06, 07कैप्शन- कार्यक्रम को संबोधित करते अधिकारी, उपस्थित लोगप्रतिनिधि, मधेपुराविभागीय निर्देश के आलोक में अनुसूचित जाति, जनजाति थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने सोमवार को सदर प्रखंड के तुलसी बारी पंचायत के वार्ड नंबर एक महादलित टोला में चेतना सभा का आयोजन किया. सभा में उपस्थित महादलित समुदाय को जिला कल्याण पदाधिकारी शंभु प्रसाद […]
चेतना सभा आयोजितफोटो-मधेपुरा 06, 07कैप्शन- कार्यक्रम को संबोधित करते अधिकारी, उपस्थित लोगप्रतिनिधि, मधेपुराविभागीय निर्देश के आलोक में अनुसूचित जाति, जनजाति थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने सोमवार को सदर प्रखंड के तुलसी बारी पंचायत के वार्ड नंबर एक महादलित टोला में चेतना सभा का आयोजन किया. सभा में उपस्थित महादलित समुदाय को जिला कल्याण पदाधिकारी शंभु प्रसाद सिंह, बीडीओ दिवाकर कुमार व थानाध्यक्ष ने स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कौशल विकास अन्य कल्याण कारी सहित विधिक प्रावधान के बाबत समझाया. मौके पर कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का एक अहम पहलू है, जो मनुष्य के जीवन स्तर में उन्नति लाती है. मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि अनुसूचित जाति नियमावली 1995 संशोधित नियमावली 2014 के नियम 12(4) के प्रावधान अनुसार विभिन्न अत्याचार व अपराधों के लिए इस समुदाय को निर्धारित क्षति पूर्ति देह राहत निर्धारित की गयी है. मौके पर मुखिया महेंद्र मंडल, समिति मंजर आलम, जगत नारायण राम, राजेंद्र राम, किशोर राम, धीरेंद्र राम, फुल देवी, संजू देवी, नीलम देवी, चंदेश्वरी राम, महेश्वरी राम, फुलिया देवी, गंगिया देवी आदि उपस्थित थी.