रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक
फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन- बैठक में उपस्थित अधिकारी व जनप्रतिनिधि बिहारीगंज . थाना परिसर में मंगलवार की संध्या रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार साहु ने किया. उपस्थित व्यवसायी एवं गण्यमान लोगों से गत वर्ष के हुए रामनवमी के बारे में चर्चा करते हुए इस […]
फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन- बैठक में उपस्थित अधिकारी व जनप्रतिनिधि बिहारीगंज . थाना परिसर में मंगलवार की संध्या रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार साहु ने किया. उपस्थित व्यवसायी एवं गण्यमान लोगों से गत वर्ष के हुए रामनवमी के बारे में चर्चा करते हुए इस वर्ष उससे भी बेहतर ढ़ंग से रामनवमी मनाने की चर्चा की गयी. बिहारीगंज जेनर हाट, बजरंगली स्थान पर प्रत्येक वर्ष 48 घंटे का अष्टयाम और पूरे शहर में शोभा यात्रा निकाली जाती है. सदस्यों ने एसडीओ ने गुदरी हाट और जेनरल हाट पर शौचालय निर्माण कराने के मांग के साथ – साथ बाजार में जवाहर चौक पर गंदगी की सफाई कराने की मांग किया. एसडीओ ने शोभा यात्रा निकालने वालों के लिए लाइसेंस की जरूरत और अष्टयाम करने वालों के लिए अनुमति देने जरूरी है. इस बाबत थानाध्यक्ष से पूछने पर बताया कि तीन लोग आवेदन दिये है. जिसमें दो लोग अष्टयाम के लिए एवं जेनरल हाट से निकलने वाली शोभा के लिए लाइसेंस लेने के लिए आवेदन दिया है. रामनवमी के दिन शराब की दुकान बंद रहेगी. शराब पीने वाले को पकड़े जाने पर जुर्माना की राशि वसूली जायेगी. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहमत अली, सीओ निरंजन कुमार सिंह, थाना प्रभारी राजेश कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ मोनू झा, राजनीति चौधरी, सांसद प्रतिनिधि गोपाल जायसवाल, मुखिया विपीन कुमार, विष्णुदेव सिंह, मो हारूण, पूर्व मुखिया जय किशोर साह, बजरंग लखोटिया, भूषण यादव, राज किशोर भगत, सुबोध यादव, डा समीर दास, देव नारायण पासवान आदि उपस्थित थे.