कृषि मेला में आएं किसान, मिलेगा अनुदान
फोटो:-01कैप्षन:-डीएओ रामकिशोर राय- बिहार दिवस के अवसर पर 22-23 एवं 24 मार्च को बीएनमंडल स्टेडियम में कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजनप्रतिनिधि मधेपुरा बिहार दिवस के अवसर पर 22-23 एवं 24 मार्च को बीएनमंडल स्टेडियम में की कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया गया है़ कृषि यंत्र क्रय के लिए ऑनलाईन आवेदन एवं जिला कृषि कार्यालय […]
फोटो:-01कैप्षन:-डीएओ रामकिशोर राय- बिहार दिवस के अवसर पर 22-23 एवं 24 मार्च को बीएनमंडल स्टेडियम में कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजनप्रतिनिधि मधेपुरा बिहार दिवस के अवसर पर 22-23 एवं 24 मार्च को बीएनमंडल स्टेडियम में की कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया गया है़ कृषि यंत्र क्रय के लिए ऑनलाईन आवेदन एवं जिला कृषि कार्यालय से परमिट प्राप्त करने वाले किसान मेेले में आकर अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय कर सकते हैं़ मेला के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी रामकिशोर राय ने बताया कि इस मेले को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है़ उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को किसानों की मदद करने का निर्देश दिया गया है़ वे किसानों को योजना के लाभ के क्रय के संबंध मंे बतायें़ ताकि किसान अपनी खेती में कृषि यंत्रों का उपयोग कर ससमय खेती कर सकें कम मजदूरी और कम समय में खेती कर अधिक पैदावार प्राप्त कर सकंे़सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अपने स्तर से कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को इस योजना में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन शामिल करें एवं प्रगति प्रतिवेदन जिला कृषि पदाधिकारी को सौंपे़ उनकी कार्यशैली की समीक्षा की जाएगी़ योजनाओं के संचालन में असहयोग की सूचना मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी़