बच्चों का परिभ्रमण दल रवाना

फोटो – मधेपुरा 12 कैप्सन – झंडी दिखाते संकुल समन्वयकपुरैनी. प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालेश्वर टोला पश्चिम के वर्ग 6 से 8 के 70 छात्र-छात्राओं का एक दल परिभ्रमण के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत परिभ्रमण दल को संकुल समन्वयक राजकिशोर पासवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विद्यालय के प्रधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 8:03 PM

फोटो – मधेपुरा 12 कैप्सन – झंडी दिखाते संकुल समन्वयकपुरैनी. प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालेश्वर टोला पश्चिम के वर्ग 6 से 8 के 70 छात्र-छात्राओं का एक दल परिभ्रमण के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत परिभ्रमण दल को संकुल समन्वयक राजकिशोर पासवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विद्यालय के प्रधान शिक्षक उमेश यादव ने बताया कि इस दल को सिंहेश्वर स्थान, विष्णु परेल मंदिर गणपतगंज, कटैया थर्मल पावर स्टेशन और कोसी बराज का भ्रमण कराया जाएगा. मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष किरण देवी, सचिव कुमारी सविता, शिक्षक अरविन्द कुमार गुप्ता, अरविंद साह, संजय कुमार व अन्य मौजूद थे. पैक्स चुनाव आज उदाकिशुनगंज. प्रखंड के रहटा फनहन पंचायत में शुक्र वार को होने वाले पैक्स चुनाव की सभी प्रसाशनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होगी़ बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुजीत कुमार राउत ने बताया कि मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये गये है. उक्त पंचायत के मदरसा में तीन मतदान केंद्र बनाये गये है. प्रसाशन शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को संकल्पित है. मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version