प्रभात अभियान लाया रंग, विवि का बदलेगा शैक्षणिक माहौल

—– प्रभात इंपैक्ट —-कुलपति ने की पहल, इस मुद्दे पर आज छात्र, अभिभावक व शिक्षाविदों के साथ कुलपति करेंगे बैठक मधेपुरा. विवि के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए पिछले पांच दिनों से जारी प्रभात अभियान रंग लाया है. गुरूवार की शाम कुलपति डा बिनोद कुमार ने इस मुद्दे पर छात्र, अभिभावक व छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 8:03 PM

—– प्रभात इंपैक्ट —-कुलपति ने की पहल, इस मुद्दे पर आज छात्र, अभिभावक व शिक्षाविदों के साथ कुलपति करेंगे बैठक मधेपुरा. विवि के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए पिछले पांच दिनों से जारी प्रभात अभियान रंग लाया है. गुरूवार की शाम कुलपति डा बिनोद कुमार ने इस मुद्दे पर छात्र, अभिभावक व छात्र संगठन प्रतिनिधि के अलावा शिक्षाविदों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया. इस संबंध में कुलपति डा बिनोद कुमार ने कहा कि विवि में शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलायी गयी है. उन्होंने बताया कि विवि के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए सकारात्मक पहल की गयी है.