Advertisement
अपडेट नहीं रहता है वेबसाइट
नहीं मिल पाती है परीक्षा से संबंधित जानकारी मधेपुरा : प्रभात अभियान के पांचवें दिन विवि के परीक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितता खुल कर सामने आयी है. विवि अंतर्गत कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सहरसा, मधेपुरा व सुपौल के दर्जनों छात्रों ने कहा कि परीक्षा से संबंधित जानकारी बिना शुल्क के नहीं मिलती है. जब परीक्षा […]
नहीं मिल पाती है परीक्षा से संबंधित जानकारी
मधेपुरा : प्रभात अभियान के पांचवें दिन विवि के परीक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितता खुल कर सामने आयी है. विवि अंतर्गत कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सहरसा, मधेपुरा व सुपौल के दर्जनों छात्रों ने कहा कि परीक्षा से संबंधित जानकारी बिना शुल्क के नहीं मिलती है.
जब परीक्षा से संबंधित प्रोग्राम विवि द्वारा जारी किया जाता है तो उसकी प्रति बाजार से दस रुपये में छात्र खरीदते हैं. छात्रों ने कहा कि विवि के वेबसाइट पर परीक्षा के अलावा अन्य सभी जानकारियां उपलब्ध नहीं रहने के कारण छात्रों को आर्थिक व मानसिक रूप से परेशानी होती है. हालांकि समाचार पत्रों में परीक्षा प्रोग्राम प्रकाशित किया जाता है. लेकिन विस्तार रूप से प्रोग्राम की जानकारी लेने के लिए बाजार से परीक्षा प्रोग्राम की कॉपी दस रूपये में खरीदने के लिए छात्रों को विवश होना पड़ता है.
सुधार की जरूरत
वर्तमान कुलपति डॉ विनोद कुमार विवि के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के साथ-साथ सत्र को नियमित करने के लिए कृतसंकल्पित दिख रहे हैं, लेकिन परीक्षा विभाग में आज भी सुधार की जरूरत है. इस संबंध में सहरसा के छात्र पवन कुमार पासवान ने कहा कि सबसे पहले अपने परेशानी लेकर विवि पहुंचने वाले छात्रों के साथ परीक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मियों को शालीनता से पेश आना चाहिए. लेकिन ठीक इसके विपरीत परीक्षा विभाग में छात्रों को फजीहत का सामना करना पड़ता है. सुपौल के छात्र रोशन कुमार ने कहा कि परीक्षा विभाग से संबंधित जानकारी विवि के वेबसाइट पर अपलोड रहना चाहिए.
गल्र्स हॉस्टल में सुविधा नहीं
रमेश झा महिला कॉलेज की छात्र विनीता सिंह ने कहा कि कॉलेज में हॉस्टल की नारकीय स्थिति बनी हुई है. कॉलेज के हॉस्टल में न तो चापाकल है और न ही बिजली की समुचित व्यवस्था. तत्काल इसमें सुधार की आवश्यकता है. पीजी सेंटर सहरसा के छात्र रोशन राजा ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल विवि बिना सिलेबस का ही चल रहा है. यहां पीजी की परीक्षा बिना सिलेबस की हो रही है. पीजी के छात्रों में असमंजस की स्थिति है. विवि प्रशासन भी का रवैया है उदासीन है.
गड़बड़ी की जांच हो
बीएड के नामांकन में भारी धांधली होने की बात सहरसा के छात्र बिट्टू सिंह ने कही है. उन्होंने कहा कि रमेश झा महिला कॉलेज सहित विभिन्न बीएड कॉलेजों में नामांकन में गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि बीएड के पिछले सत्र का परीक्षा परिणाम चौंकाने वाला था. परिणाम को देख कर छात्र तब अचंभित हो गये थे जब देखा कि विवि से जारी परीक्षा परिणाम में सभी परीक्षार्थी फस्र्ट डिवीजन से पास हो गये है. बीएड में नामांकन से लेकर परीक्षा परिणाम में हो रही धांधली की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग बिट्टू ने उठायी.
बाजार से खरीदते हैं परीक्षा प्रोग्राम
पूर्णिया के छात्र प्रसून कुमार सहाय स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब परीक्षा का प्रोग्राम समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया तो किस दिन कौन विषय की परीक्षा है, इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए विवि के वेबसाइट को खोला. लेकिन विवि के वेबसाइट पर परीक्षा प्रोग्राम अपलोड नहीं किया गया था.
जब विवि पहुंचे तो परीक्षा विभाग में भी निराशा ही हाथ लगी. लेकिन एक कर्मी ने बताया कि बाजार में किसी फोटो स्टेट की दुकान पर परीक्षा प्रोग्राम मिल जायेगा. इसके बाद बाजार से दस रूपये में परीक्षा का प्रोग्राम खरीद कर तिथि अनुसार सभी विषयों की परीक्षा दिये है. उन्होंने कहा कि अगर विवि का वेबसाइट अपडेट रहे तो छात्रों को इस तरह की परेशानी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement