मधेपुरा. पार्वती साइंस कॉलेज के गेट से दिन दहाड़े फिल्मी अंदाज में हुए अपहरण के मामले में 36 घंटे बाद भी मधेपुरा पुलिस कुछ नहीं कर पायी है. जबकि मधेपुरा पुलिस घटना के बाद से ही मामले का पटाक्षेप कर लेने का लगातार दावा कर रही थी. ज्ञात हो कि गुरूवार को सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रूपौली पंचायत के केटावन गांव निवासी रघुनंदन यादव का पुत्र दीपक कुमार अपने चचेरे भाई को मैट्रीक की परीक्षा दिलाने पार्वती साइंस कॉलेज आया हुआ था. इस दौरान उजले रंग की बोलोरो गाड़ी से पहुंचे अपहरणकर्ताओं ने दीपक का अपहरण कर लिया था. इस घटना के 36 घंटा से ज्यादा गुजर जाने के बावजूद अब तक अपहृत दीपक का कोई ठोस पता पुलिस नहीं लगा पायी है. दीपक के परिजनों ने अनहोनी की आशंका को लेकर खौफ और दुख का माहौल व्याप्त है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि देर रात तक अपहृत युवक के बरामद होने की संभावना है पुलिस अपना काम कर रही है.
BREAKING NEWS
अपहृत युवक का कोई सुराग नहीं
मधेपुरा. पार्वती साइंस कॉलेज के गेट से दिन दहाड़े फिल्मी अंदाज में हुए अपहरण के मामले में 36 घंटे बाद भी मधेपुरा पुलिस कुछ नहीं कर पायी है. जबकि मधेपुरा पुलिस घटना के बाद से ही मामले का पटाक्षेप कर लेने का लगातार दावा कर रही थी. ज्ञात हो कि गुरूवार को सिंहेश्वर थाना क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement