मधेपुरा. सदर थाना क्षेत्र के भर्राही ओपी अंतर्गत मधेपुरा-बेलो मुख्य पथ पर गुरुवार की देर शाम दवा कंपनी के एमआर की बाइक तीन अपराधियों ने बंदूक का भय दिखा कर लूट लिया. घटना के समय पीडि़त बाइक चालक मणिकांत कुमार अपने बीबी बच्चों के साथ मधेपुरा से अपने गांव बेलो जा रहा था. इस दौरान अर्राहा और मुरहो टोला के बीचो बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रोक दिया और पिस्तौल दिखा कर मणिकांत के जेब से मोबाइल ले लिया. अपराधियों ने बाइक की चाभी छीन कर मणिकांत बाइक से उतार दिया और पुन: लूट पाट की घटना को अंजाम दे कर मधेपुरा के तरफ लौट गये. तत्काल पीडि़त बाइक चालक ने घटना सूचना भर्राही ओपी अध्यक्ष राजेश चौधरी को दिया. पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई. लेकिन अपराधियों को पकड़ने में सफल नहीं हो पायी. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर बाइक बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. अपराधियों ने लूट ली थी बाइक बिहारीगंज. गुरुवार की रात्रि अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे विजय कुमार यादव को तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर टीवीएस अपाचे बाइक लूट ली. लूटे हुए बाइक के बाबत बिहारीगंज थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदन में बताया कि है गाड़ी चौसा निवासी विकास कुमार यादव का है. जिसे उसके रिश्तेदार विजय के द्वारा मुरलीगंज गांव में अपने संबंधी के यहां गया हुआ था. रात्रि में लौटने के क्रम में मुरलीगंज-बिहारीगंज पथ पर एक गाड़ी पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी छीन लिया. इस बाबत थाना में आवेदन दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया छानबीन की जा रही है.
BREAKING NEWS
गुरूवार की रात बाइक लूटरों का तांडव
मधेपुरा. सदर थाना क्षेत्र के भर्राही ओपी अंतर्गत मधेपुरा-बेलो मुख्य पथ पर गुरुवार की देर शाम दवा कंपनी के एमआर की बाइक तीन अपराधियों ने बंदूक का भय दिखा कर लूट लिया. घटना के समय पीडि़त बाइक चालक मणिकांत कुमार अपने बीबी बच्चों के साथ मधेपुरा से अपने गांव बेलो जा रहा था. इस दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement